Tuesday, October 14, 2025
HomeHealthकार्यक्रम में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित "मिशन शक्ति -5.0...

कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति -5.0 ” का दिया संदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जीजीआईसी सभागार पंचकुईया शाहगंज में जनपद के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति -5.0 ” के अंतर्गत पहली बार फरवरी- मार्च के स्थान पर नवरात्र के पवित्र दिनों में सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति का वितरण लखनऊ से बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधायक डॉ. जीएस धर्मेश जी का उपनिदेशक अन्य पिछड़ावर्गकल्याण,डीआईओएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. विधायक डॉ. जीएस धर्मेश जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर किया।प्रदेश के 3,96,602 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में रुपया 89.86 की धनराशि कार्यक्रम का इंदिरगांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से सजीव प्रसारण हुआ, जनपद में आज मौके पर डीबीटी के माध्यम से कक्षा-9 के 171, कक्षा-10 के 738 कुल 909 छात्र- छात्राओं को छात्रा छात्राओं के खाते में राशि हस्तांतरित हुई।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मा.यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन को जनपद के मा.जनप्रतिनिधि, अधिकारियों व उपस्थित छात्राओं ने देखा व सुना।
मा. विधायक महोदय ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति -5.0 ” (22 सितंबर से 24 दिसंबर 2025) के अंतर्गत छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर मा.विधायक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन दोनों सरकारों की कोशिश है कि महिलाओं को प्रगतिशील बनाया जाए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, नवरात्र के पावन अवसर योगी जी की सरकार ने पहली बार फरवरी- मार्च के स्थान पर सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति का वितरण किया गया है, उन्होंने छात्राओं को देवी स्वरूप बताते हुए बेटियों को पढ़ने, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि सरकार हर कदम पर आपके साथ है, चाहे बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा हो या छात्रवृत्ति का समय से पूर्व नवरात्र में वितरण , उन्होंने कहा कि पहले छात्रवृत्ति समय से नहीं मिलती थी बीच में बिचौलिए होते थे अब डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट खाते में धनराशि जाती है।उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण से महिलाएँ शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता, रोजगार, और राजनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं।कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु जनजागरुकता करजानकारी दी गई, स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में उपनिदेशक अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण शैलेश श्रीवास्तव,डीआईओएस चंद्रशेखर, सामाजकल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीलिमा सहितसंबंधित विभागों केअधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments