छोटे कदमों से बड़ा बदलाव–यही है स्वच्छ भारत का संकल्प

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद विकास खंड स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, ब्यारा में एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, मगहर के सौजन्य से स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराना और उन्हें समाज में स्वच्छता का दूत बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी गौरव निषाद ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि घर, मोहल्ले और समाज में भी स्वच्छता का संदेश फैलाएँ। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब हम सभी मिलकर इसे अपने जीवन में अपनाएँ।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों को शुरू से ही इस दिशा में जागरूक करना बेहद जरूरी है ताकि वे आगे चलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ बल्कि विद्यालय परिसर में भी स्वच्छता का संदेश गूंजता रहा।