गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)07 अक्टूबर..प्रथम पक्ष मुकेश कनौजिया पुत्र लालचंद कनौजिया के प्रार्थना पत्र पर लगातार काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के क्रम में 07अक्टूबर2022 को काउंसलिंग कर प्रथम पक्ष के मुकेश कनौजिया व द्वितीय पक्ष के सरोज कनौजिया पत्नी मुकेश कनौजिया, दोनो पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पहलुओं एवं नैतिक दायित्वों के संबंध समझाया गया । अतः दोनों पक्ष अपने वैवाहिक जीवन को सुखद और उज्ज्वल करने के लिए सहमत हुए । इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर प्रिया कुमारी, प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा, मुख्य आरक्षी अनीता पांडे, मिथिलेश राय, कौशल्या चौहान, आरक्षी रंजू मिश्रा एवं रेनू उपाध्याय की भूमिका अहम रही। परिवार परामर्श केन्द्र, गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।
संवाददाता गोरखपुर..
More Stories
एसपी नार्थ ने साइबर खतरों और सुरक्षा के उपायों के प्रति छात्रों को किया जागरूक
कृष्ण भगवान की लीला की सुंदर प्रस्तुति
अटल जी के जयंती के उपलक्ष में भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता संपन्न