Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedमहिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी रिसिया का किया निरीक्षण

महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी रिसिया का किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने महिला जनसुनवाई के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का निरीक्षण कर अस्पताल भवन व परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सालय की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे जानकारी प्राप्त की। सीएचसी पहुंचकर अंजू प्रजापति ने ओपीडी, लेवर रूम, पैथालोजी, वार्ड, रसोई घर, औषधि कक्ष व अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मिडिकल स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय समस्त चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित मिला।
ओ.पी.डी. के बारे में जानकारी करने पर अधीक्षक डॉ. प्रत्युष सिंह ने बताया कि अब तक 182 मरीज़ों का पंजीकरण हुआ है। आईपीडी के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि वर्तमान 12 मरीज़ भर्ती हैं। सदस्य अंजू प्रजापति ने वार्ड में जाकर भर्ती मरीज़ों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा भोजन की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। भोजन के बारे में पाया गया कि निर्धारित मेन्यू के अनुसार मरीज़ों को भोजन परोसा गया है। मरीज़ों व उनके साथ मौजूद तीमारदारों ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए यह भी बताया कि सारी दवायें चिकित्सालय से ही दी जा रही हैं। महिला आयोग की सदस्य ने अधीक्षक डॉ. सिंह को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। शरद ऋतु को देखते हुए सदस्य ने अधीक्षक को परिसर में अलाव की व्यवस्था करने तथा चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव, चिकित्सक डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. आर.पी. राठौर, डॉ. अफज़ालव डॉ. आसिफ तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments