Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय मानवाधिकार एकता संघ की बैठक हुई संपन्न

राष्ट्रीय मानवाधिकार एकता संघ की बैठक हुई संपन्न

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत श्रीलोधेश्वर महादेवा जिला कार्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार एकता संघ प्रदेश प्रभारी शीतला प्रसाद वाजपेई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संघ के प्रति कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब जनपद बाराबंकी में जितने भी आई कार्ड बनेंगे वह आई कार्ड जिला अध्यक्ष के द्वारा या जिला महामंत्री के द्वारा ही बनाए जाएंगे। अब प्रदेश कार्यालय से नहीं बनेंगे और प्रदेश अध्यक्ष इसमें हस्ताक्षेप ना करें और जो आई कार्ड का शुल्क आएगा उसमें से आई कार्ड बनने के बाद जो शेष बचेगा तो 40 परसेंट प्रदेश कोष में भेजा जाएगा और 60% जिला कोष में रहेगा और प्रदेश प्रभारी ने कहा अब संघ नियम कानून के हिसाब से चलेगा और संघ में मनमानी नहीं चलेगी, चाहे हमें इस्तीफा क्यों ही ना देना पड़ जाए।प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम आज तक देख रहे हैं कि संघ में राष्ट्रीय मानवाधिकार के हिसाब से कोई भी कार्य नहीं हो रहा है यह बहुत ही निंदनीय है। प्रभारी ने बताया कि इस बैठक में जितने भी पदाधिकारी है सदस्य आए हैं उन्हीं को संघ का पदाधिकारी सदस्य माना जाएगा, बाकी सबको हटा दिया जाएगा ऐसा हिला वाली हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। जनपद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष शमीम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रीय मानवाधिकार एकता संघ अगर नियमों कानून से चलेगा तब तो हम साथ में हैं और अगर इसमें कोई उच्च पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से किसी से अपशब्दों का प्रयोग करता है तो यह हमें भी कतई बर्दाश्त नहीं है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी शीतला प्रसाद वाजपेई का जनपद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष शमीम व जिला महामंत्री रामदास वर्मा एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत कुमार, जिला सचिव समित कुमार अवस्थी, तहसील अध्यक्ष नीरज कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments