राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ अपने दायित्वों का ठीक ढंग से करें निर्वहन : जिलाधिकारी
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली 2025 के वृहद पुनरीक्षण के संबंध में बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। जनपद में 09 विकासखंड, 645 ग्राम पंचायत एवं 92 नगर पंचायत अवस्थित है। वर्तमान स्थिति के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 8062, ग्राम पंचायत प्रधानों की संख्या 645, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 783, जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 32 है एवं जनपद में मतदाताओं की संख्या 1317186 है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा त्रिस्तरी पंचायत की निर्वाचक नामावली 2025 के वृहद पुनरीक्षण कराए जाने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सकुशल संपन्न कराने हेतु बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगा दी गई है तथा दिनांक 19 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 18 जुलाई 2025 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो बार सम्मिलित न हो एवं जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है उसका नाम मतदाता सूची से हटाने एवं जो भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का अनुपालन कर रहा है तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने का कार्य निर्वाचन नामावली प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक इसमें लगनतापूर्वक कार्य करते हुए मतदाता सूची को तैयार कराए। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक को बीएलओ के कार्यों का नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए एवं पर्यवेक्षक को बीएलओ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके कार्यों की नियमित मार्केटिंग करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी अधिकारी लगनतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में रहते हुए अपने कार्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के कार्यों का अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी, इसलिए सभी पर्यवेक्षक एवं बीएलओ गुणवत्तापूर्ण ढंग से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


 
                                    