

देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को केंद्रीय विद्यालय चेरो में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न प्रस्ताव विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष रखा गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोलर पैनल, जनरेटर व विद्यालय की रंगाई पुताई के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कराने की बात की। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय चेरो एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित हो और यहां के बच्चे दूसरे विद्यालयों के लिए आदर्श बने ।
विभिन्न जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों का उन के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जाए जैसे- स्वच्छता अभियान, संक्रामक रोग रोकथाम हेतु जागरूकता संबंधी कार्यक्रम व साक्षरता मिशन जैसे कार्यक्रम चलाया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य जांच 20 नवंबर तक पूर्ण करा लिया जाए व हर 3 महीने पर छात्रों का हेल्थ चेक- अप व आई टेस्टिंग कैंप आयोजित किया जाए जिससे विद्यालय के छात्रों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समय पर उपलब्ध हो। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने वनस्पति उद्यान में लौंग के पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव, डॉ अनिभा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर