कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।
बैठक दौरान गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि करते हुए, प्रमुख बिंदु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन,मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती योजना,आदि की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने शासी निकाय के सभी सदस्यों/अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार की प्राथमिकता वाले शीर्ष योजनाओ में है, इस के लिये शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाये जाने का कार्य करें, उन्होंने बताया कि जनपद का उक्त योजना का वार्षिक लक्ष्य 5181 है, जो निकायवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी अधि0 अधिकारी न0पा0/न0पं0 को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी व बैंकर्स के साथ दो से तीन दिन के अंदर बैठक कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाएं।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पीएम आवास योजना शहरी की समीक्षा दौरान बताया कि जनपद का लक्ष्य 35175 है, जिसमे प्रथम क़िस्त 32775 को दिया गया, द्वितीय क़िस्त 31518 को, तथा तृतीय क़िस्त 18917 लाभार्थियों को दिया गया है। इस सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी डूडा ने सभी ईओ से आवास हेतु लिए जाने वाले प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा करते कहा कि शहरी क्षेत्र में जो वास्तव में गरीब तबके के हैं उन्हें आवास हेतु प्रस्ताव की सूची में नाम अवश्य सम्मिलित करें।
परियोजना अधिकारी ने बैठक दौरान नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी ईओ से दो दो-तीन तीन कार्यों के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि प्राप्त बजट के अनुसार सभी नगर निकायों में कार्य कराए जा सकें। इसके अलावे बैठक में शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा सभी से प्रभावी कार्यवाही हेतु अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुशीनगर के प्रतिनिधि,प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा, सहित सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ शासी निकाय के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर