Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedविकास योजनाओं का महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण

विकास योजनाओं का महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण

समन्वय से शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की पूर्वान्ह में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा गोरखपुर नगरीय सीमा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जलकल विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता तथा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे। महापौर ने मौके पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के क्रम में एच.एन. सिंह चौराहा से गोरखनाथ थाना तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया। इस मार्ग पर पूर्व में बिछाई गई पुरानी पेयजल पाइपलाइन को शिफ्ट किए जाने के सापेक्ष जलकल विभाग द्वारा अब तक लगभग 1475 मीटर पेयजल पाइपलाइन शिफ्ट की जा चुकी है। इसके साथ ही लगभग 350 पेयजल हाउस कनेक्शन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने हड़हवा फाटक एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन नाले के बेड के ऊँचा होने की शिकायत महापौर के संज्ञान में लाई। इस पर महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय ने पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित कर समस्या के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि जलनिकासी में किसी प्रकार की असुविधा न हो और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
इसके उपरांत ग्रीन सिटी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित 1800 मीटर सड़क चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य के सापेक्ष चल रहे पेयजल पाइपलाइन विस्तार कार्य की समीक्षा की गई। अवगत कराया गया कि अब तक 1700 मीटर लंबाई में दोनों पटरियों पर पेयजल पाइपलाइन विस्तार का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। महापौर ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क, नाला और पेयजल सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।
महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर में चल रही विकास योजनाओं की नियमित निगरानी की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के माध्यम से कार्यों में तेजी लाकर जनता को शीघ्र लाभ पहुंचाना नगर निगम की प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments