Tuesday, October 28, 2025
HomeNewsbeatछठ पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर व नगर आयुक्त ने किया...

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर व नगर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत शुक्रवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने शहर के प्रमुख घाटों — मानसरोवर मंदिर स्थित मानसरोवर पोखरा, सूरजकुंड पोखरा तथा गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता अमरनाथ, सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने मौके पर जोनल अधिकारी को तीनों पोखरों की संपूर्ण सफाई कराने, सीढ़ियों पर जमी काई हटाने तथा फिसलन की स्थिति से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मानसरोवर पोखरा एवं भीम सरोवर पर कपड़े व लाइट से सजावट का कार्य 25 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
महापौर ने कहा कि छठ पर्व शहर का महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व है, अतः सभी घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर प्रबंध किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments