
पति सास ससुर के खिलाफ थाने में दी तहरीर जांच में जुटी पुलिस
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना नवाबगंज क्षेत्र में विवाहिता को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास पीड़िता ने पती और सास ससुर के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस मामले की जांच कर रही है।नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिरसिया के छोटका सोनपुर निवासी गुड़िया पत्नी बृजपाल ने बताया कि बीतीं रात करीब पति बृजपाल और सास ससुर ने मिलकर उसे मारा पीटा फिर ज्वलनशील पदार्थ तेल डालकर उसे जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की साड़ी व कपड़े अध जले हों गये पीड़िता ने बताया कि किसी तरह भागकर उसने साड़ी में लगी आग को बुझाया और जान बचाई पीड़िता गुड़िया का कहना है कि एक साल दो महीने ही उसकी शादी के हुएं हैं। ससुरारी जनों के बीच मार-पीट का बीच में एक बार स्थानीय थाना नवाबगंज पर मामला भी हो चुका है।पीड़िता गुड़िया पुत्री हसनु ने बताया कि मेरे पिता हसनू निवासी ग्राम पंचायत पीर नसीरूद्दीन थाना नवाबगंज ने शादी के वक्त अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन पती बृजपाल और सास ससुर कम दहेज को लेकर आएं दिन प्रताड़ित किया करते थे इसी के चलते सोमवार की रात को मारा पीटा और विरोध करने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया। लेकिन जब इस सम्बन्ध में गुड़िया की सास किरन पति पूत्तन से बात करने पर बताया कि बहूं द्वारा लगाए गए आरोप गलत है लेकिन जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और जांच के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी ।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार