Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रबंधक ने पेश की मानवता की मिसाल

प्रबंधक ने पेश की मानवता की मिसाल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कहा जाता है कि मानव सेवा ही मानव जीवन के लिए सर्वोच्च सेवा है। ऐसा ही सेवा करके मानवता की मिसाल पेश की है प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने उन्होंने सदर तहसील के ग्राम पंचायत नेता सुरहुरवां निवासी नेवास अली के पौत्र शकील अहमद
का मदद करके एक नेक कार्य किया है l नेवास अली पेशे से मजदूर हैं। मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का खर्च चलाते है। पिछले कई सालों से पैर से दिव्यांग शकील अहमद का इलाज करा रहे हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। ऐसे में लड़के का चंडीगढ़ पीजीआई में आपरेशन होना है जिसमे लगभग एक लाख का खर्च आ रहा है।सलीम खान अपने निजी बजट से 10,000 का मदद आर्थिक मदद किया है l क्षेत्र के लोगों मे प्रबंधक के इस नेक कार्य की सराहना की है। देवेश पाण्डेय,एजाज खान जावेद सिद्दिकी, फिरोज, समीर, फूल बदन, सत्यम, अख्तर, इफ्तखार, केशव वर्मा, असहाब हुसैन, मकसूद आदि लोगों ने भी यथा शक्ति मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments