
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्वीप कार्यक्रम के तहत श्री रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय परिसर से “मतदाता जागरूकता रैली” को महाविद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डी०एल०एड०एवं बी०एड०गतिमान सेमेस्टर के समस्त प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | प्रशिक्षुओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे व मतदान करने की अपील की | नगर भ्रमण / गाँव भ्रमण के दौरान जगह-जगह प्रशिक्षुओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आगामी 1जून-2024 को मतदान दिवस में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया | महाविद्यालय के डी०एल०एड०एवं बी०एड०विभाग के डॉ0अजय कुमार मिश्र , डॉ०रमेशचन्द मिश्र व प्रवक्ता अजीत पाठक , पवन सिंह , देवेन्द्र शुक्ल , कविता श्रीवास्तवा, अमरेन्द्र कुमार , कन्हैयालाल यादव , रानी शर्मा एवं समस्त शिक्षक वर्ग , कर्णिक व परिचारक वर्ग उपस्थित रहें |
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा