October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लाखों के आभूषण चुराने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद

सीसीटीवी फुटेज मे दिखे घटनास्थल की तरफ जाते संदिग्ध चोर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा दुबे में शनिवार की देर रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने गृहस्वामिनी व उसकी बेटी को पहले नशीला पदार्थ सुंघाया फिर 12 हजार रुपए नगद व लाखों के जेवर समेट चलते बने। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
उक्त गांव निवासी फूला देवी पत्नी स्वर्गीय रामसकल विश्वकर्मा अपनी बेटी के साथ रात में भोजन करके सो गई। सुबह उठने पर देखा कि मेन दरवाजा तो बन्द है लेकिन सीढ़ी का फाटक खुला हुआ है तथा बगल के कमरे में रखे बॉक्स का ताला टूटा हुआ है जिसमें आगामी फरवरी में बेटी के ब्याह के लिए आभूषण रखे थे, जिसमें रखा पांच सोने की अंगूठी, तीन चांदी की पाजेब, दो सोने का झुमका, चार सोने की कील व नगद बारह हजार रुपये गायब थे। पीड़िता ने बताया कि ऐसा लगता है कि चोरों ने उन्हें तथा उनकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था जिससे घटना की जानकारी उन्हें नही हो सकी। सूचना पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस तथा फारेंसिक टीम ने घटना की जांच की। घटनास्थल के पूरब पड़ोसी के घर का सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस ने खंगाला जिसमे देर रात 1:40 बजे कुछ लोग फुला देवी के घर की तरफ जाते दिखे, जो भोर में तीन बजे वापस आए।चोरी की इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है वही पीड़िता का रो रोकर बुरा हाल है। अब उसे इस बात की चिंता सताए जा रही है कि बेटी के विवाह में मात्र छः माह बचे हैं अब फिर से चोरी गए आभूषणों की व्यवस्था कैसे करूंगी।पीड़िता के बेटे बाहर रहकर कमाते है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को पहचानने की कोशिश की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।