आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में सक्सेज एवं ब्लेसिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन।
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं के बच्चों के लिए शुभकामना और 12वीं के बच्चों के लिए आगामी परीक्षा में अच्छी सफलता के लिये आशीर्वाद व 12वी के बच्चों को सफलता के साथ ही भविष्य के लिये शुभकामनाओ के साथ ही आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम 9वी वह 11वीं के बच्चों के द्वारा 10वीं व 12वीं के बच्चों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर तालियो के साथ स्वागत किया गया, तत्पश्चात 10वीं और 12वीं के बच्चों ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह व प्रधानाचार्य जुबेर हसन के साथ फीता खोलकर कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह व दयनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पूजा कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अपने संबोधन के माध्यम से 10वीं व 12वीं बच्चों को अपनेपन का एहसास कराया वही 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया, जिसमें पर्ची के द्वारा उनके कला कौशल को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही बच्चों ने रैंप वॉकिंग व मिमिक्री, बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट टीचर, बेस्ट यादगार आदि का भी प्रदर्शन किया। 12वी के बच्चों ने स्कूल में अपने द्वारा बिताए गए संस्मरण का उल्लेख राइटिंग बोर्ड पर कर विद्यालय के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। इसके साथ ही 12वी के बच्चों ने स्कूल में अपने बीते हुए समय को याद कर भाव विभोर होकर रुंधे हुये गले से कहाकि हम पूरे जीवन भर विद्यालय की बातों को भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने अपने शिक्षकों के साथ ही सहपाठियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा शैक्षणिक वातावरण हमें कहीं देखने को नहीं मिलेगा, जिस प्रकार से हमारे शिक्षकों ने हमें शिक्षा दिया वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जुबेर हसन ने बच्चों को भविष्य में भी कहीं भी किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर हमेशा विद्यालय परिवार को साथ रहने का आश्वासन देने के साथ ही यदि पढ़ाई के समय बच्चों को शिक्षकों द्वारा डांट दिया गया हो तो, उसका मलाल न रखकर आशीर्वाद समझे।विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने बच्चों से हमेशा अपने शिक्षकों और माता-पिता के प्रति अच्छा व्यवहार और उनके आदेशों का पालन करने के साथ ही जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा की शिक्षा का उच्च स्तर तभी पता चलता है जब हम अपने जीवन में Arts, सहनशीलता और अनुशासन का पालन करने लगते हैं, तभी वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य पूरा होता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उनके अच्छे कार्यों के लिए विद्यालय परिवार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके बाद बच्चों के साथ केक काटने और फोटो सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिये नाश्ते के साथ भोजन का भी प्रबंध किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन सुनील तिवारी व अंशिका सिंह ने संयुक्त रूप से।किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयनाथ सिंह बृजेंद्र पांडेय, सुनील त्रिपाठी, नीलम चौहान, सुबिया सईद, आरती सिंह, किशन मिश्रा, एजाज अहमद, प्रभाकर सिंह, एके शुक्ला, दामिनी सिंह, कुमकुम दुबे, आलोक यादव, अनीता सिंह, अभय सिंह रमन यादव आदि रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.