
फसे रहते है आने जाने वाले पैदल यात्री और प्रशासन की गाड़ी तथा एम्बुलेंस
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका बरहज की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।यातायात व्यवस्था सुधारने की जितनी कोशिशें हुई, दुश्वारियां उतनी ही बढ़ती गई।
आज वर्षो से जाम की समस्या से नगर का मुख्य चौराहा, इस भयंकर जाम से परेशान आमजनमानस की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?
बताते चलें कि वर्षो से लगने वाला जाम लोगों को रुला रहा है। बेतहाशा वाहनों की वृद्धि भी जटिल चुनौती है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सड़कों पर पैदल चलने की जगह ही नहीं बची है। रसूख के चलते प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर हाथ डालने को तैयार नहीं।
जाम की समस्या से नगर की व बाहर से आने जाने वाली जनता कराह रही हैं। देखा जाय तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाड़िया घण्टो जाम में फंसी रहती हैं , जैसे तैसे करके पुलिस प्रशासन जाम को दूर करने का कार्य करता रहता है,जिससे सभी को राहत मिलती हैं, लेकिन ऐसा कब तक चलता रहेगा। सड़कों पर रसूखदार व्यापारियों ने पैदल चलने वाले फुटपाथ पर कब्जा कर, अपनी दुकाने सजा ली है। मुट्ठी भर होमगार्ड के भरोसे यातायात व्यवस्था सुधारने का दावा किया जा रहा। आने जाने वाले लोगो का कहना है कि आखिर में इस जाम की समस्या से कब निजात मिलेगी?
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश