July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुम हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को राहुल पुत्र रविन्द्र निवासी डोमिनगढ़ थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर ने सूचना दिया कि, मेरा मोबाइल OPPO RENO 8 कीमत लगभग 32000/-रू0 गुम हो गया है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र थाना तिवारीपुर के कुशल नेतृत्व व का0 अभिषेक शर्मा, का0 धनन्जय पाण्डेय व म0का0 रिचा सिंह व सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर की मदद से मंगलवार 10 जनवरी को उक्त मोबाइल बरामद कर, मोबाइल स्वामी राहुल को सुपुर्द किया गया ।