लाखो की लागत से बना सुलभ शौचालय नहीं होता उपयोग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर के जिम्मेदारों के कारनामें कम होने का नाम नहीं ले रहे है आए दिन नए नए मामले सामने आते रहते है ।कभी कूड़ा पड़ाव स्थल ,तो कभी एम आर एफ सेंटर , तो कभी जल कल जनरेटर आदि इनमे से कई मामले में जांच लंबित है ।अब ताजा मामला नगर पंचायत के अलग–अलग स्थानों पर निर्मित सुलभ शौचालय का है । नगर के ओवर ब्रिज के नीचे निर्मित सुलभ शौचालय को छोड़ दे तो । कोई भी अन्य सुलभ शौचालय चालू नहीं है ।ताला लटक रहा है ।जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में निर्मित शौचालय ,पिपरा नाजिर वार्ड नंबर 2 ,भरौली वार्ड नंबर 1,हरैया वार्ड नंबर 8, आदि सामिल है ये सभी सुलभ शौचालय जनता की सुविधा हेतु सरकारी धन से लाखो की लागत से बना तो जरूर लेकिन इन सभी शौचालय से जनता दूर है । ये सभी शौचालय खस्ता हाल है और इन सभी शौचालय पर ताला लटका है । इस संदर्भ में एडिएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने कहा की अधिशासी अधिकारी सलेमपुर से तत्काल ताला खुलवाने के लिए आदेशित करता हूं।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि