
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले की बांसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सीएम से मांग किया है कि बलिया में जो मेडिकल कालेज बन रहा है उसमें एक समुदाय के लिए अलग विंग बने ताकि उन्हें हमसे कोई दिक्कत न हो और हम भी थूक थुका कर कुछ मिलने से बचें रहें पर्वों से होती है परेशानी तो साथ इलाज में भी हो सकती है दिक्कत बांसडीह विधायक केतकी सिंह अभी विधानसभा सत्र में भोजपुरी भाषा में सम्बोधन देकर चर्चा में आईं थीं मंगलवार को वो अपने क्षेत्र में मीडिया से मुखातिब हुईं इसी दौरान उन्होंने बलिया में बन रहे मेडिकल कालेज को लेकर सीएम से एक अजीब मांग रख दी। विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक समुदाय को ये तय करना होगा कि हमारे साथ इलाज कराने में उन्हें कोई दिक्कत है क्योंकि होली हो रामनवमी हो दुर्गा पूजा हो तो उनको दिक्कत होती है।न जाने क्या थूक थुका कर मिल जाए अलग विंग होगी तो हम सुरक्षित रहेंगे यहां जब मेडिकल कॉलेज पर इतना खर्च हो ही रहा है तो मैं सीएम से मांग करुंगीं कि एक समुदाय के लिए एक अलग विंग बना दी जाए जिसमे वो अपना इलाज करा सकें। विधायक ने कहा हमारा इलाज तो अच्छे से होना ही है। हम भी इलाज के दौरान सुरक्षित रहें। न जानें हमें क्या थूक थुका कर मिल जाये। विंग बन जाने से हम लोग कम से कम इससे बच जाएंगे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की