चौकी इंचार्ज की पिटाई होता देख दौड़े पुलिस कर्मी, किया बीच बचाव
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई किया। इससे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों के बीच- बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के एक मामले को लेकर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे थे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि इस बीच चौकी प्रभारी अभ्रदता करने लगे। यह देखकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गये और अधिवक्ताओं का समूह चौकी इंचार्ज पर टूट पड़ाl अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखकर चौकी इंचार्ज भागने लगे तो अधिवक्ताओं ने दौड़ा कर पिटाई कर दी। चौकी इंचार्ज को पिटता देख पुलिस कर्मी दौड़े और अधिवक्ताओं से मान मनौवल कर उन्हें छुड़ाया।
इस घटना से पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया। चौकी इंचार्ज की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
More Stories
मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार