मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
पोस्टमार्टम थाना रानीपुर जनपद मऊ द्वारा अन्तिम संस्कार हेतु देवाश्रम को सौंपे गए एक अज्ञात हिन्दू स्त्री के शव की लावारिस शव यात्रा वतानुकूलित शवालय मऊ से मंगलवार को जय शिव व राम नाम सत्य है के उद्घोष के साथ, देवाश्रम के जिला सलाहकार मऊ देवाश्रम के नेतृत्व में प्रारम्भ होकर सर्वेश्वरी मुक्ति धाम ढेकुलिया घाट श्मशान मऊ पहुंची, जहाँ अपरान्ह 2:30बजे शव को पूरे विधान से जिला चिकित्सालय मऊ के चीफ फार्मेसिस्ट व देवाश्रम के प्रबन्ध निदेशक पी. एन. सिंह द्वारा मुखाग्नि प्रदान की गई l
अन्तिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च मनोज कुमार सिंह निवासी नसीरपुर कला जनपद बलिया द्वारा सहर्ष वहन किया गया
उपरोक्त लावारिस शव यात्रा में डा. आशुतोष राय,नमो नारायण सिंह, राम नाथ राम,दया राम यादव, अमरेश, राजेश सिंह, कल्पनाथ , छविलाल , मुन्ना व संतोष व मालक यादव सहित पी. एन. सिंह सम्मिलित रहे l उपरोक्त लावारिस शव का अस्थि कलश उनके ज्ञात होने व परिजनों के पहुंचने तक देवाश्रम के पास संरक्षित रहेगा जो उन्हें निःशुल्क सौंप दिया जायेगा l
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया