गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध सभी राजकीय, अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु नियमित व स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों (स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स) के विषम सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) का पंजीकरण व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथि 20 अगस्त 2025 तक शुल्क जमा करने का समय था। कुलपति के आदेश पर अब यह तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त 2025 कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पोर्टल पर स्वयं के लॉगिन से शुल्क जमा करना होगा। संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र अपने-अपने महाविद्यालय से प्राप्त लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करेंगे।
उन्होंने सभी छात्रों से समय से पंजीकरण व परीक्षा शुल्क जमा करने की अपील की है।