बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-सारणी जारी कर दी गई है। इसके तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में प्रोफाइल एवं सीट लॉक करते हुए छात्रों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन तत्काल अग्रसारित करना अनिवार्य है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर, 2025 को छात्रवृत्ति वितरण को ध्यान में रखते हुए संस्थाओं को छात्रों से अधिकाधिक आवेदन कराने, डाटा रिसीव करने तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि समयसीमा के अंतर्गत सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर ही निर्धारित तिथि को छात्रवृत्ति वितरण संभव हो सकेगा।
संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन एवं छात्रों का डाटा वेरीफाई कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
RELATED ARTICLES


