Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatखरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 अगस्त तक...

खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 अगस्त तक करा सकेंगे बीमा

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद में खरीफ सीजन की अधिसूचित फसलों — धान, बाजरा एवं अरहर — के बीमा की अंतिम तिथि अब 30 अगस्त 2025 कर दी गई है। ऋणी एवं गैर ऋणी किसान बीमा के लिए क्रमशः बैंक व जन सेवा केंद्रों से आवेदन कर सकते हैं। बीमा प्रीमियम: धान ₹1600/हे., बाजरा ₹1140/हे., अरहर ₹1818/हे. तय किया गया है। बीमित राशि क्रमशः ₹80,000, ₹57,000 व ₹90,900 प्रति हेक्टेयर होगी। आपदा की स्थिति में 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 180026060700/14447 पर सूचना देना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी के लिए किसान एचडीएफसी एरगो की जनपद प्रतिनिधि रवीना चौधरी (मो. 8529766209) से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments