Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर...

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ी, युवाओं और मतदाताओं में खुशी की लहर

कुशीनगर/हाटा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। । उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से जुड़े सभी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) और फॉर्म-8 (संशोधन) भरने की समय सीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दी है। इस फैसले से पूरे प्रदेश में मतदाताओं, खासकर पहली बार वोट करने वाले युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

आयोग को मिली थीं बढ़ाने की मांग

प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार अनुरोध मिल रहे थे कि बड़ी संख्या में पात्र मतदाता अभी तक दस्तावेज पूरे नहीं कर पाए हैं। कई छात्र और नए मतदाता आवेदन नहीं दे पाए थे। स्थान परिवर्तन करने वाले परिवारों के लिए समय कम पड़ रहा था। ग्रामीण इलाकों में कृषि कार्य और स्थानीय आयोजनों के चलते लोग समय पर फॉर्म नहीं भर सके। इन परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने जनहित में अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें – नीलगाय तस्करी का भंडाफोड़: घुघली पुलिस ने आधी रात छापा मारकर तीन शिकारी गिरफ्तार, मांस, चाकू और बाइक बरामद

अब बिना जल्दबाजी के भर सकेंगे फॉर्म

नई तिथि घोषित होने के बाद अब सभी पात्र नागरिक आसानी से अपने फॉर्म जमा कर सकेंगे। बीएलओ को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे घर–घर जाकर मतदाताओं को जानकारी दें और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ।

मतदाताओं ने कहा—निर्णय से मजबूत होगी लोकतांत्रिक प्रक्रिया

मतदाताओं का कहना है कि समय बढ़ने से मतदाता सूची और अधिक सटीक तैयार होगी तथा मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी।
युवाओं ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें दस्तावेज पूरे करने और अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने का पर्याप्त समय मिल गया है।

ये भी पढ़ें – सिस्टम की बेरुखी के बीच किसान ने बनाई मिसाल: सरकारी उदासीनता से परेशान होकर अपने खर्च पर बनवा रहे पुलिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments