July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बहराइच की धरती हिन्दी उर्दू साहित्यकारों से सदैव महकती रही है: डा0 दिनेश चन्द्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश उर्दू एकादमी लखनऊ के माली इशतिराक ( आर्थिक सहयोग ) से व मसूदिया ग़रीब नवाज़ सोसाइटी रजि०,अवध वाटिका साहित्य मंच, कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ एवं अभिलाषा गौशाला के सौजन्य से हिंदी उर्दू सेमिनार, सम्मान समारोह, मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण बहराइच में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर उदयराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी बहराइच डाक्टर दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आमंत्रित साहित्यकारों को सम्मानित किया।इस अवसर पर राष्ट्रकवि हरिभक्त सिंह पंवार एंव एवं स्वर्गीय हामिद बहराइची को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ जिला अधिकारी ने कहा कि बहराइच की धरती हिंदी उर्दू साहित्यकारों से सदैव महकती रही है।विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में हज़ारों ऐसे सर्वगुण संपन्न शिक्षक हैं जो अपनी विशेषताओं से विभाग का और अपने जनपद देश व प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। शफीक अहमद बागबान ने हामिद बहराइची व गुलाम अली शाह ने हरिभक्त सिंह पंवार तथा सूफियान कासमी ने हिंदी उर्दू साहित्य पर अपना अद्भुत लेख प्रस्तुत किया। उस्मान उतरौलवी व रईस सिद्दीकी बहराइची के संयुक्त संचालन में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के हाथों अखिलेश पाण्डेय अखिल, जनार्दन नाचीज़, जीतेश राज अश्क,पी के प्रचण्ड, आंचल श्रीवास्तव, महेश्वर बख़्श समेत दर्जनों साहित्यकारों को हरिभक्त सिंह पंवार एवार्ड एवं अदील मंसूरी,फारुक आदिल, मुजीब साहिल, इरफ़ान बाराबंकवी, हफीज़ बाराबंकवी,अज़्म गोंडवी, उस्मान उतरौलवी,जुबेर वारिस,अकरम वारसी, अफाक अंजुम,रईस सिद्दीकी,शाहिद जमाल मेराज शिवपुरी, बम्पर बहराइची को समेत अन्य शिक्षक साहित्यकारों को हामिद बहराइची एवार्ड एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में मुशायरा कवि सम्मेलन में स्थानीय शायरों समेत आमंत्रित सभी शायरों व कवियों ने काव्यपाठ किया। इसरार अहमद रईस सिद्दीकी,पी के प्रचण्ड जनार्दन पटेल आदि ने आये हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया।

You may have missed