
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर बुधवार की देर शाम कस्बे में दुर्घटना हो गई। लिंटर डालने वाली मशीन पर चढ़ कर गार्डर उतर रहा मजदूर अचानक नीचे आ गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ठेकेदार व साथी मजदूर उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।थाना गढ़िया रंगीन के गांव पहाड़पुर निवासी नेत्रपाल का 22 वर्षीय बेटा मूलचंद्र मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा था।बुधवार को जगदीशपुर का ठेकेदार मुकेश ट्रैक्टर ट्राली से लिंटर डालने वाली मशीन लेकर मजदूरों के साथ कस्बा निवासी रमाकांत मिश्रा का लिंटर डालने आया।लिंटर पड़ने के बाद सायं 7 बजे मजदूर मशीन खोलने में जुट गए।मूलचंद्र मशीन पर चढ़कर गार्डर उतरने लगा।अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह गार्डर सहित जमीन पर आ गिरा।सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं चर्चा है कि गार्डर पास से गुजरी हाई टेंशन लाइन में छू गया।करंट लगने से मूलचंद्र गिर गया। ठेकेदार मुकेश व मजदूर उसे लेकर सीएचसी पहुंचे।डॉक्टर नें मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित व 6 भाई,दो बहनों में सबसे छोटा था।मां सोमवती की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है।हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
वहीं गुरुवार सुबह दर्जनों ग्रामीण भाजपा नेता जगवीर सिंह चौहान के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया एक मजदूर की लिंटर डालने वाली मशीन से गिरकर मौत की सूचना प्राप्त हुई हैं।जांच की जा रही है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।