देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य न्यायामूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद / सरंक्षक उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में, 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, देवरिया के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय सिंह, अपर जिला जज प्रथम इन्दिरा सिंह एवं तथा निर्वाचन मडल के सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।जनपद न्यायाधीश एवं निर्वाचन मडल द्वारा निम्न छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया ।
प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में अब्दुल रहमान ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय, व अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेया ने प्रथम, सत्यम ने
द्वितीय व अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। माध्यमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में अभय पाल ने प्रथम, अदिति ने
द्वितीय व कु० वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में अमोली ने प्रथम, अनुष्का ठाकुर ने द्वितीय व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। माध्यमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में कु० प्रिया ने प्रथम, अमन सिंह ने
द्वितीय व संजू विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जूनियर प्राथमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में रवि कुमार ने प्रथम, धीरज यादव ने द्वितीय व अमर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी , न्यायालय कर्मी, सुरक्षा कर्मी, आमजन मानस इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि