
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज परिसर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई,इस दौरान ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य सहित अन्य लोगों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। शुक्रवार आहूत बैठक में ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह खंड विकास अधिकारी राहुल पांडेय,ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में विकास के लिए प्रस्ताव के पत्र दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा प्रभारी डा आर एन वर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी तो सीडीपीओ सुशील कुमार ने पुष्टाहार की जानकारी दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने छ: बर्ष आयु के सभी बच्चों के नामांकन पर जोर दिया, पूर्व सांसद अक्षवर लाल ने शौचालयों के प्रयोग पर बल दिया एमएल सी डा प्रज्ञा त्रिपाठी ने कूड़ा निस्तारण ब्यवस्था को शुरु कराने के निर्देश दिया और विधुत विभाग से किसी कर्मी के न उपस्थित होने पर रोष व्यक्त करते हुऐ जिलाधिकारी को पत्राचार्य करने को कहा।आपूर्ति निरीक्षक नितिन पटेल ने राशन कार्ड धारकों को केवाईसी कराने पर बल दिया।एडीओ पंचायत विकास अवस्थी, एपीओ विकास राव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पीरनसीरूद्दीन तकम्मस खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम