
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के एवं सहायक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल के निर्देश पर अन्र्त्तजनपदीय विशेष अभियान की टीम ने बुधवार को खराब स्थिति में भण्डारित 35 किलो पनीर व 30खोया को पकड़ा जिसे टीम ने मौके पर ही बिनष्ट करा दिया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गोविन्द यादव जनपद आजमगढ़, विजय प्रकाश जनपद मऊ व कीर्ति आनन्द जनपद आजमगढ की टीम ने बुधवार को लक्ष्मणपुर स्थित गूडडू डेयरी से 01 पनीर, 01 खोवा का एवं सोहोंव स्थित रिसभ डेयरी से 01 पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। 35 कि०ग्रा० पनीर जिसका मूल्य लगभग 9100 रू० व 30 कि०ग्रा० खोया जिसका मूल्य लगभग 9000 रू० का अस्वस्थ्यर भण्डारित पाये जाने पर विनष्ट कराया।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन