![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221231-WA0047.jpg)
दरोगा पती को प्रेमिका साथ रंगेहाथ पकड़ा तब सड़क पर चला हाईप्रोफाइल ड्रामा
गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर के एक थाने में तैनात दरोगा को उसकी पत्नी ने शुक्रवार को बस्ती में रौता चौराहे के पास, प्रेमिका से इश्क फरमाते रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी में मारपीट हो गई। सड़क पर हाईप्रोफाइल ड्रामा होने लगा। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तीनों को रौता पुलिस चौकी पर ले आई। थोड़ी देर बाद दरोगा और उसकी पत्नी को महिला थानाध्यक्ष के साथ महिला थाने भेज दिया गया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर जिले में शहर के एक थाने में वायरलेस अनुभाग में यह इश्कमिजाज दरोगा तैनात है। उसका अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहा था। बस्ती शहर के एक मोहल्ले में उसकी ससुराल है। वहां एक युवती से उसके प्रेम संबंध की बात कही जा रही है। शुक्रवार को दरोगा अपनी प्रेमिका से मिलने बस्ती आया तो, पत्नी को सूचना मिल गई और वह भी पीछे- पीछे बस्ती आ पहुंची। महिला ने पति और उसकी प्रेमिका को रौता चौराहे के पास रंगेहाथ पकड़ लिया। कहासुनी के बाद पति-पत्नी में मारपीट होने लगी। मौके पर भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी।
More Stories
सिद्धेश्वर फुटबॉल प्रतियोगिता सेमीफाइनल में तीन गोल बना देवरिया ने कुशीनगर को हराया
आर.टी.आई के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाय
बिखरना या संवरना मनुष्य के हाथ में है: राघव ऋषि