Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेबांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे भारत सरकार: आनन्द शंकर पाठक

बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे भारत सरकार: आनन्द शंकर पाठक

जनपद मुख्यालय खलीलाबाद का नाम बदलकर समय माता नगर और बाईपास चौराहे का नाम अटल चौक करने की मांग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित बर्बर अत्याचारों को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द शंकर पाठक और जिलाध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मो. यूनुस खान का पुतला दहन किया और राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर वहां के हिंदू समाज को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की मांग की गई।
इसके साथ ही ज्ञापन में जनपद मुख्यालय खलीलाबाद का नाम बदलकर समय माता नगर करने, बाईपास चौराहे का नाम अटल चौक करने, जनपद मुख्यालय पर बौद्ध संग्रहालय स्थापित करने तथा खलीलाबाद-बांसी मार्ग का नाम श्रीनेत मार्ग घोषित करने की मांग भी की गई।
एक बातचीत में आनन्द शंकर पाठक ने आरोप लगाया कि मो. यूनुस सरकार के संरक्षण में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में एक हिंदू युवक को सार्वजनिक रूप से पीटकर जिंदा जला दिया गया, जबकि बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। सैकड़ों घरों को जलाए जाने का भी आरोप लगाया गया।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में व्याप्त अराजकता को देखते हुए भारत सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए, ताकि वहां के हिंदू समाज को सुरक्षा मिल सके।
इस दौरान संदीप पाठक, शशि सिंह, पवन जायसवाल, गोलू पाठक, अशोक तिवारी, राम अजोर, विशाल, चंद्रभूषण पाण्डेय, राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हाफिज फिरोज खान के कृत्यों की गोपनीय जांच कराने की मांग
इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने जिलाधिकारी को एक अन्य पत्र सौंपकर नगर पंचायत मगहर के शेरपुर मोहल्ला निवासी हाफिज फिरोज खान के कथित अवैध कारोबार की गोपनीय जांच कराने की मांग की।
श्री सिंह ने आरोप लगाया कि फिरोज खान कम समय में अत्यधिक संपत्ति का मालिक बन गया है और नेपाल के रास्ते भारत में अवैध कारोबार कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इसी अवैध आय से एक बड़े अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गोपनीय जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments