महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन के नेतृत्व में सदर तहसील के केवला पुर खुर्द में राजगढ़ समय माता मंदिर पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा जन आंदोलन उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार एवं सिंचाई खंड द्वितीय के सहायक अभियंता जितेंद्र पटेल के आश्वासन पर देर रात खत्म हो गया।
धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार और धरने का नेतृत्वकर्ता जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी, रवींद्र जैन एवं ग्रामीणों से करीब एक घंटे तक वार्ता चली। धरने पर बैठे लोग अपनी मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया, तब तक आंदोलन ख़त्म नहीं होगा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही किसानों की भूमि का मुआवजा देते हुए बंधे का निर्माण करवाया जाएगा। नदी में कटान वाले स्थानों पर पक्के ठोकर का निर्माण कराया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी बात पर अधिकारियों और आंदोलनकारियों में सहमति बनी। अधिकारियों के आश्वासन पर अनिश्चिकालीन धरना समाप्त हो गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन, अंगद चौहान, विद्यासागर यादव, हरीश आर्य, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गणेश चौहान, शैलेश यादव, राजकुमार राय, दुर्गेश यादव, राकेश यादव, पन्नेलाल, ईश्वर चंद, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।
एसडीएम सदर के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना खत्म
RELATED ARTICLES
