
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन तथा अखिल भारतीय किसान सभा के साथियों के द्वारा अनिश्चितकालीन करने का दूसरा दिन कामरेड संजय गोंड की अध्यक्षता में हुआ इस सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा से कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि इस राज्य में डबल इंजन की सरकार है । दो सालों से लगातार इस जिले के अंदर अलग-अलग संगठनों के द्वारा धरना और प्रदर्शन चल रहा है सलेमपुर तहसील के अंदर चाहे वह धनौती ढाला,नवलपुर चौराहा हो या मुख्यालय का घेराव,ट्रैक्टर मार्च करके इस तरीके से किसान अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की हाईवे के रास्ते में अगर मकान को तोड़ना पड़े तो मकान को नहीं तोड़ा जाए हाईवे को अगल-बगल से शिफ्ट किया जाए मुआवजा भी किसानों को चार गुना दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है मात्र एक मैरिज हॉल को बचाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया जिसके अंदर 50 मकान तोड़े जा रहे हैं इस सभा को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन की तरफ से कामरेड बलिंदर मौर्य ने कहा कि 2022 को देश के अंदर कोई भी गरीब आदमी बिना आवास के नहीं रहेगा यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्राचीन किले से के लिए से कहा था आज 2025 चल रहा है गांव के अंदर डेढ़ लाख रुपया और शहर के अंदर अढ़ाई लाख रुपया धन स्वीकृत क्या यह लोगों के साथ अन्याय नहीं है क्या गांव के अंदर के ईट सीमेंट छड़ और मजदूरी का भाव अलग है और शहर के अंदर का भाव अलग है आज केरल सरकार के अंदर केरल सरकार खुद घर बना करके किचन, बाथरूम ,अटैच रूम बना करके वहां के लोगों को दे रही है यहां तो डबल इंजन के सरकार है यहां ऐसा क्यों नहीं इस सभा को सुशील यादव ,प्रदीप जी और निगम जी ने संबोधित किया इस सभा में सुशील यादव,संजय गोंड, अनिल यादव विनोद कुमार, रामसूरत कुशवाहा, नवल किशोर पांडे, शंकर दयाल पांडे, सुरेंद्र यादव ,लाल मुन्नी, जगदीश सिंह ,प्रदीप यादव ,वचन शर्मा ,राणा प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, श्याम कुमार , रामानंद कुशवाहा ,शाकिर अली ,अशोक कुमार ,उमाशंकर कुशवाहा, अजय यादव आदि मौजूद रहे ।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई