
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिन्दू महासभा करेगी आंदोलन – बी एन तिवारी
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने राजस्थान के जीर्ण माता मंदिर के वार्षिक मेले में हुई पुजारियों के साथ मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि पुजारियों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। उन्होंने मारपीट के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुजारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि पुजारियों के साथ मारपीट की घटना पर हिन्दू समाज आक्रोशित है। हिन्दू महासभा पुजारियों के साथ मारपीट की घटना को ईश्वर के भक्तों के साथ अन्याय घोषित करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा पुजारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश ने भी इस घटना को पुजारी समाज के साथ अन्याय घोषित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने कहा कि मंदिर के पुजारियों की सुरक्षा में राजकीय प्रशासन की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पुजारी समाज सनातन धर्म में पूजनीय होते है । पुजारी मंदिरों में भगवान का प्रिय होता है जो मानव जाति और भक्तों के मध्य भक्ति और श्रद्धा की लौ जगाते हुए मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री शिवा गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के पुजारियों की जान माल की सुरक्षा पर सरकार और पुलिस का संवेदनशील न होना चिंता का विषय है। उन्होंने राजस्थान की पुजारियों पर हमले की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि पुजारियों की सुरक्षा के प्रति सरकार और पुलिस का गंभीर होना चिंता का विषय है। पुजारियों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं से हिन्दू महासभा चिंतित है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जीर्ण माता मंदिर मेले के दौरान पुजारियों पर हमले के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिन्दू महासभा आंदोलन पर बाध्य होगी।
More Stories
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओंने ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण
सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है कब्जा