देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का उद्घाटन सत्र 30 अगस्त को सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर देवरिया खास में संपन्न हुआ।
बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेंद्र, क्षेत्र संगठन मंत्री लखनऊ क्षेत्र, महंत राजेश नारायण दास, पुरुषोत्तम मरोदियाप्रान्त उपाध्यक्ष,महादेव एवं प्रांत मंत्री नागेंद्र ने भगवान श्रीराम के चित्र पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ |
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई में हुई | विश्व हिंदू परिषद अन्य संगठनों से अलग देश, धर्म, संस्कृति क़ी रक्षा के लिए हिंदू समाज के स्वाभिमान को जगाने के कार्य करता है | देश की कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों धर्मांतरण घुसपैठ, लव जिहाद,को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करता है |
इसके अलावा कई महत्वपूर्ण कार्य भी किए हैं अमरनाथ यात्रा को निरंतर जारी रखने का कार्य राम सेतु आंदोलन के कारण राम सेतु की रक्षा करने का कार्य, राम जन्मभूमि आंदोलन में जन जागरण कर मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है |
अनाथालय,छात्रावास,चिकित्सालय एकल विद्यालय जैसे सेवा के कार्य भी निरंतर कर रहा है।