
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत के सेंट जेवियर्स रोड से आगे प्रानछपरा ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली रोड पर 11 हजार विधुत की तार महीनो से लटक रही थी जिससे आम जन के जान माल का खतरा बना हुआ था पिछले दिनों इस रास्ते से गुजरते पत्रकारों की नजर इस तार पर पड़ी विधुत विभाग के कर्मचारियों से बात किया गया जिसपर विधुत विभाग के कर्मचारियों ने जल्द ठीक करने की बात कही और अपनी बात पर अमल करते हुए दूसरे दिन ही तारा को सही करा दिया । इस खबर को राष्ट्र की परम्परा ने प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था ।
