March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणतंत्र दिवस पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को किया गया याद

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय के द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर, अमर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया।
इससे पूर्व जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान व संविधान की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी गण व पूर्व सैनिकों की मौजूदगी रही।