Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटेंडर कर जल्द रोड निर्माण शुरू करने के आश्वासन पर भूख हड़ताल...

टेंडर कर जल्द रोड निर्माण शुरू करने के आश्वासन पर भूख हड़ताल खत्म ।

दिए समय से कार्य शुरू नहीं हुआ तो दुबारा शुरू होगा आंदोलन का० सतीश कुमार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर से मगहरा होते हुए बरहज को जोड़ने वाली मार्ग के निर्माण हेतु मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्त्ता लगातार क्रमिक भूख हड़ताल पर पिछले तीन दिनों से बैठे थे ।इस भूख हड़ताल को संज्ञान में लेते हुए उपजिला अधिकारी सलेमपुर और सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग भूख हड़ताल कर रहें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और कार्यकर्ताओ से वार्ता कर बताया की सलेमपुर से मगहरा मार्ग के निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया दिनांक 13
अगस्त को होगी जिसके बाद अविलंब कार्य शुरू कर दिया जायेगा पूर्व ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया गया है और उसकी जमानत राशि भी जप्त कर ली गई है । नई टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है रामपुर मोड़ से मगहरा मार्ग का ऑनलाइन टेंडर 13 अगस्त को डाला जाएगा वही सलेमपुर प्यासी मार्ग पर 17 करोड़ का प्रपोजल तैयार कर शासन को स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है जो सड़क में गड्ढे हैं उसको दूसरे मद के द्वारा गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है शेष शासन से स्वीकृति मिलने के बाद प्यासी सलेमपुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उप जिलाधिकारी सलेमपुर ने बंजरिया , पकड़ी, चेरो , मार्ग पर ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह के अंदर लेपन का काम शुरू करने का आश्वासन अधिशासी अभियंता ( ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड )के द्वारा उपजिलाधिकारी द्वारा निर्देशित आश्वासन दिया गया। रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय से बभनौली,, हरैया कुम्हार टोला से विशेश्वर बाबा( बायपास रोड सलेमपुर) पर तत्काल नगर पंचायत ईओ को निर्देशित किया और सारे गड्ढे को तत्काल भरकर भस्सी डालकर मरम्मत करने के कार्य के लिए निर्देशित किया गया है बजट मांग कर लेपन करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ऊसरहा ,सोहनाग ,धनौतीलाला मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल करने व मधवापुर, भेड़िया ,चेरो रोड मार्ग की मरम्मत का आश्वासन दिया गया धरना स्थल पर वार्ता के दौरान उप जिला अधिकारी सलेमपुर सहायक अभियंता (पीडब्ल्यूडी) 2 अवर अभियंता व मकापा नेता और कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर लिया गया धरना स्थल पर केरल के वायनाड में हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए व्यक्तियों को प्रति संवेदना व्यक्त करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस कार्यक्रम में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड, रामछठु चौहान, कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड हरिकृष्ण कुशवाहा, कामरेड परमहंस भारती, कामरेड सुशील यादव, कामरेड बलविंद्र मौर्या, कामरेड संजय गोंड, कामरेड जावेद हासमी, कामरेड विंध्याचल चौहान, कामरेड प्रदीप प्रसाद, कामरेड शिवशंकर यादव, जितेंद्र, शक्ति सिंह, कामरेड परवेज अन्य उपस्थित साथी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments