July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हत्या का प्रयास करने के आरोपी का घर कुर्क

मईल/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। खेल-खेल में बच्चों के साथ हुए विवाद के दौरान पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई हत्या के प्रयास के मुकदमा में जमानत नहीं कराने वाले तीन आरोपियों का घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के भोसिमपुर गांव में बीते 9 सितंबर को खेलकूद के दौरान बच्चों को लेकर हुए विवाद में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गांव के ही रामकृपाल मिश्र, शन्नी मिश्र, शिवम मिश्र के खिलाफ बरहज थाना में मार-पीट सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों ने मुकदमे में अपनी जमानत नहीं कराई। जनवरी माह में न्यायालय के आदेश पर मुनादी कराकर 82 की कार्यवाही किया गया था। इसके बाद भी आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।

न्यायालय के आदेश पर सोमवार को आरोपियों के घर का पुलिस ने गांव में मुनादी कराकर कुर्क कर गैस सिलेंडर, चूल्हा, चारपाई, तख्त सहित अन्य वस्तुएं विधिक कार्यवाई करते हुए अपने साथ उठा ले गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों का घर कुर्क किया गया है।