July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित

बृजमनगंज के 20 तथा धनी के 28 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तमाम अनियमिताएं पायीं गई जिससे 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन बाधित किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में पाये गये कमियों,विभागीय कार्यों में लापरवाही यथा पोषण ट्रैकर की फीडिंग में उदासीनता, पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायत, केन्द्र संचालन में लापरवाही इत्यादि के आधार पर 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित किये जाने का आदेश दिया है जिनमें बाल विकास परियोजना सदर 04, पनियरा 24, परतावल 08, सिसवां 03, निचलौल 05,फरेंदा,05 लक्ष्मीपुर 04 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्यवाही की गयी है। उक्त के अलावा बाल विकास परियोजना बृजमनगंज के 20 तथा धानी के 28 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी घुघली को आईजी आरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर चेतावनी जारी किया गया। साथ ही समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी को निर्देश दिए गये हैं कि विभागीय कार्यों का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगा। विभागीय कार्यों का सत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर तत्काल संज्ञान में लायें जिससे कठोर कार्यवाही किया जा सके।

You may have missed