सादुल्लानगर का ऐतिहासिक डाक बंगला जर्जर हालत में - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सादुल्लानगर का ऐतिहासिक डाक बंगला जर्जर हालत में

संरक्षण की उठी मांगब्रिटिश कालीन भवन में प्रवास कर चुके हैं देश के दिग्गज नेता

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परंपरा)।
सादुल्लानगर स्थित ऐतिहासिक जिला पंचायत डाक बंगला उपेक्षा का शिकार होकर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गया है। यह भवन ब्रिटिश काल में निर्मित हुआ था और इसका ऐतिहासिक महत्व उल्लेखनीय है। एक सदी से भी अधिक पुराने इस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख, हेमवती नंदन बहुगुणा और अकबर अहमद डम्पी जैसी देश की प्रतिष्ठित हस्तियों ने प्रवास किया है।

समय के साथ इस डाक बंगले की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। दीवारों में दरारें, छत से रिसाव, खिड़की-दरवाजों का टूट जाना और चारों ओर गंदगी का अंबार इसकी दुर्दशा को दर्शाते हैं। भवन की ऐतिहासिक गरिमा को देखते हुए इसके संरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है।

स्थानीय नागरिक राधेश्याम श्रीवास्तव, रमाकांत गुप्ता और बजरंगी यादव सहित कई लोगों ने इसे तत्काल संरक्षित किए जाने की मांग की है। बजरंगी यादव ने कहा, “सरकार और स्थानीय प्रशासन को मिलकर डाक बंगले की मरम्मत और रखरखाव के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।”

नसीम राईनी, गुलाब, राजेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राहुल, चन्द्र प्रकाश, राम कुमार, राम तीरथ कनौजिया, संतराम, मोहनलाल, अफरोज आलम, बजरंगी प्रसाद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने भी मरम्मत की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला ने बताया कि मामले की जांच कर संबंधित विभाग को शीघ्र मरम्मत हेतु पत्र लिखा जाएगा।

यह भवन न केवल अतीत की गवाही देता है, बल्कि इसे संरक्षित कर हम आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत से जोड़ सकते हैं।