Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच होगा हिन्दू सम्मेलन, पुलिस प्रशासन पूरी...

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच होगा हिन्दू सम्मेलन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में प्रस्तावित हिन्दू सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद और व्यापक इंतजाम कर लिए हैं। सम्मेलन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना फरेंदा क्षेत्र के बरदहिया बाजार में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के हर पहलू की बारीकी से समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक ने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, आपातकालीन निकास मार्ग, सीसीटीवी निगरानी, फायर सेफ्टी और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सम्मेलन के दौरान कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे।

ये भी पढ़ें – मतदाता पुनरीक्षण सूची 2025 जारी, 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति; 6 जनवरी तक होगा निस्तारण

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पैदल व मोबाइल गश्त बढ़ाने, ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी, तथा यातायात को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही आयोजकों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने अफवाहों पर कड़ी नजर, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और किसी भी भ्रामक सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी फरेंदा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि हिन्दू सम्मेलन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

ये भी पढ़ें – रैमकी कंपनी के खिलाफ सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments