
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के नानपारा में रियल यूटोपिया गार्डन फॉउंडेशन संस्था की ओर से शाल व कम्बल का वितरण दलित एवं वंचित बस्ती बदलू भगत पुरवा नानपारा देहात में किया गया । संस्था की अध्यक्ष डॉ. हुस्न तबस्सुम निहाँ ने लोगों को शाल व कम्बल वितरित किये। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष वंचित बस्तियों में गर्म कपड़े इत्यादि वितरित किये जाते हैं। इसके सिवा संस्था निर्धन बच्चों व महिलाओंं को निशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष के आलावा अन्य अमन, नमरा फात्मा, रमीज, गौसिया, रोशन जमीर, शबनम, धर्मराज, साहिल, जाएना अकरम, हारुन और शबना ने भाग लिया।