Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरफ्तार की कहर ने ली एक मासूम की जान

रफ्तार की कहर ने ली एक मासूम की जान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील अंतर्गत थाना खुखुंदु क्षेत्र के भरथुवा से भटनी मार्ग पर कुछ दूर आगे बढ़ने पर रोड़ के किनारे घर बने हुए है । एक तेज रफ्तार ट्रक जोकि देवरिया के तरफ से भटनी की तरफ जा रहा था । तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित हो गया और रोड़ के किनारे बने एक घर से जा टकराया जिसमे रोड़ के किनारे बना घर भी क्षतिग्रस्त हो गया वही एक बच्चा जो की दरवाजे पर ही बैठा था जिसका नाम कृष्णा पुत्र बृजेश यादव उम्र लगभग 14 वर्ष तेज रफ्तार ट्रक के घर से टकराने से इस बच्चे के ऊपर घर का एक बीम गिर गया जिसमे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया घायल बच्चे को परिजनों और स्थानीय लोगो की मददत से देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहा डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । इस दुर्घटना से देवरिया भटनी मार्ग घंटो जाम रहा सूचना पर पहुंची खुखुंदू पुलिस ने जे सी बी की सहजता से ट्रक को रोड़ के किनारे करवाया जिसके बाद गाड़ियों का संचालन हो सका ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments