Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपनी बदहाली पर आशु बहा रहा सीसी अध बनीं सड़क

अपनी बदहाली पर आशु बहा रहा सीसी अध बनीं सड़क

दुर्घटना की दे रही दावत और राहगीरों को राह चलने पर हो रही परेशानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के बगल में मार्ग जो विकास खण्ड बलहा के ग्राम सिलेटर गंज को जाने वाला मार्ग है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जहां राह चलने वाले राहगीरों को मौत का दावत दे रही है क्षतिग्रस्त मार्ग पर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है जहां सड़क पर बड़े बड़े गढ़े होने से पानी में गिरकर बच्चों की एवं राहगीर चोटिल हो जातें है लोगों के हाथ पैर भी टूट जाते हैं लोगों को काफी चोटे भी आती हैं। मार्ग नानपारा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग से मिला हुआ है जो गुलालपुरवा, सैनमढैया नवरंगमढ़ई,सिलेटनगंज, जुड़ा,मानिकपुर,बघौली आदि ग्राम पंचायत का सीधा एकमात्र सड़क मार्ग है। जो कई वर्षों से नहीं बनाया गया। जिसको न्यूज़पेपर में खबरें भी कईयों बार प्रकाशित हुई है। ग्रामीणों ने सड़क बनाने को लेकर प्रदर्शन भी किया पूर्व जिला अधिकारी को सड़क बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था उनकी तरफ से आश्वासन भी दिया गया था कि सड़क निर्माण करवाया जायेगा लेकिन जिले की वर्तमान तेज तर्रार जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खबर को संज्ञान लेकर जल्द सड़क बनाने के लिये भी कहा जिस पर लोक निर्माण विभाग बहराइच द्वारा सड़क निर्माण कार्य चालू हुआ जिसको बीच में अधूरा छोड़ दिया गया सड़क सिर्फ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के पीछे चौड़ी सड़क बनाई गई वही बीच में दो किलोमीटर तक सड़क बदहाल क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जो बारिश में राहगीरों को चलने पर हालत खराब हो जाती है। बरसात के समय में न जाने कितनी मोटरसाइकिल खराब हो चुकी है वही ग्राम सिलेटनगंज में 500 मीटर सीसी रोड निर्माण हुआ जो की तीन मीटर की सीसी रोड बनाकर विभाग ने अपनी खानापूर्ति कर लिया अगल-बगल पटरी भी नहीं बनाई है जबकि अधिकारियों ने बताया था कि डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी बनाई जायेगी लेकिन पटरी ना बनाए जाने के कारण से ग्रामीणों का राह चलना दुश्वार हो गया है अगर आमने-सामने गाड़ी आ जायें तो एक को गांव के बाहर गाड़ी ले जाना पड़ता है यह सड़क सिर्फ ग्राम सिलेटनगंज गांव के किनारे तक बनाई गई है।अगर श्रद्धालुओं को जंगली बाबा मंदिर जाना हो तो सिलेटर गंज गांव होकर चले जाते थे मगर सड़क मार्ग खराब होने के कारण लगभग 12 कि0मी0मटेरा घूम कर जाना पड़ता है। क्या अब वर्तमान जिलाधिकारी को ध्यान देकर इस सड़क मार्ग को निर्माण कार्य शुरू होता है या नहीं जहां ग्रामीण लोगों ने पत्र लिखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है लेकिन जब इस सम्बन्ध में जब अवर अभियन्ता मोहम्मद इलियास से बात किया गया तो बताया कि जो अधूरी सड़क पड़ी है उस का कार्य योजना बनाकर भेजा गया है वह भी बनवाई जायेगी और एसडीओ अंकुर कुमार ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है प्रस्ताव पास होते हैं बाकी अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments