Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedसमूह का पैसा पैदा कर रहा कहीं खुशी कहीं गम

समूह का पैसा पैदा कर रहा कहीं खुशी कहीं गम

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवली की एक महिला ने ट्रेन के नीचे कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली। समूह का पैसा न भरना हो रहा जानलेवा। समूह का पैसा पैदा कर रहा है कहीं खुशी कहीं ग़म। समूह का पैसा न भर पाने से तंग आकर के महिला ट्रेन के नीचे कट कर अपनी जान दे दी।
आपको बता दे की रेवली गांव निवासी इंद्रवती पत्नी दहारी प्रसाद निवासी रेवाली समूह लोन के कर्ज के कारण परेशान होकर तूर्तिपार रेलवे स्टेशन तथा रेवली ढाले के बीच रेवली ढाला से 100 मीटर दक्षिण पूल के पास क्षत_ विक्षत शव मिला। समूह का पैसे से तंग आकर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मईल तथा लार थाने की पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments