बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां और गीत, विद्यालय में गूंजे “छठ मइया” के भजन
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोक आस्था का महापर्व सूर्य षष्ठी अर्थात छठ पूजा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने छठ वेदियां, डाला छठ की झांकियां, कोसी भराई, सूर्य अर्घ्य जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
बच्चों ने “कांच हि बांस के बहंगियां”, “पहिले पहिल हम कइनी छठि मइया बरत तोहार” और “दर्शन देहिं ना आपन सुरुज देव” जैसे भजनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि “छठ व्रत भगवान सूर्य की उपासना के साथ लोक आस्था का महापर्व है। यह न केवल धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि स्वच्छता, पवित्रता, पर्यावरण संरक्षण और सौहार्द का प्रतीक भी है। ऐसे पर्व समाज में भाईचारा और एकता का संदेश देते हैं।”
कार्यक्रम में पृशा, श्रृष्टि, अनुराधा, काव्या, त्रिशा, पूर्वी, आरोही, रुहानिका, नाव्या, किंजल, कार्तिक, वैदिश, विष्णु, अयांश, दिव्यांशु आदि विद्यार्थियों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
इसके अलावा श्वेता राज, सरिता, रेनू, सरस्वती, अंकिता, खुशबू, अनिता, जोया, भारती, अल्का, अनुष्का, अंशु, संजना, रागिनी आदि शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें – हाइटेंशन तार ने छीनी एक युवा ज़िंदगी: समरसेबुल लगाने के दौरान दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
इसे भी पढ़ें –जनसुविधा के कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीएम
