November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रविवार की रात 8:00 बजे से भोजपुरी सिनेमा सुर संग्राम का ग्रैंड फिनाले का होगा प्रसारण

पटना ( राष्ट्र की परमपरा )
बिहार के पटना शहर में भोजपुरी कलाकारों का रिहर्सल चल रहा है, जिसमें सुर संग्राम के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सहित मनोज तिवारी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू, पवन सिंह जैसे तमाम भोजपुरी कलाकार हस्तियों की अहम भूमिका है। इनके देखरेख में यह सारे कार्यक्रम चल रहे है।
गजेंद्र सिंह ने राष्ट्र की परम्परा अखबार के पत्रकार रोशन लाल से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उदघाटन बिहार के राज्य पाल ने किया है तथा इसमें जज का रोल अदा कर रहे हैं मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तथा पवन सिंह इसके अलावा भोजपुरी जगत की तमाम हस्तियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बिहार प्रांत के पटना शहर में भोजपुरी सिनेमा पर चल रहे लोकप्रिय म्यूजिकल शो सुर संग्राम के हाई ग्रेड फाइनल का प्रसारण 24 दिसंबर रविवार यानी आज ही रात 8:00 बजे किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कलाकार भाग लिए हैं। जो अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं । आज कार्यक्रम का फाइनल है इसमें फर्स्ट आने वाले कलाकार को 15 लाख रुपए और सेकंड को 10 लाख तथा तृतीय कलाकार को 5 लाख पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ सुर संग्राम को आज एक स्टेट का कलाकार भी मिल जाएगा, जो अपनी छटा बिखेरेगा। अब देखना यह है की सुर संग्राम में कौन सा स्टेट का कलाकार अपने अच्छे शो प्रदर्शन से जीत दर्ज कर के अपने स्टेट को भोजपुरी सिनेमा जगत सुर संग्राम में स्थान दिलाता है।