लखनऊ/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालयों के मध्य आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाइनल चरण राजभवन, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिसमें दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार मिश्रा ने एकल नाट्य प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। माननीय राज्यपाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ता है। बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर मिलता है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
More Stories
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन किया
नशेड़ी बेटे ने शिक्षिका मां की हत्या कर हुआ फरार
निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मियों का जोरदार विरोध